Youtuber Manish Kashyap: बिहार के रहने वाले मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. मनीष पर बिहार के बाद अब तमिलनाडु पुलिस (Tamil Nadu Police) ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी NSA के तहत कार्रवाई की है. मदुरै पुलिस ने गुरुवार को कहा है कि मनीष कश्यप ने बिहार के प्रवासी श्रमिकों का भ्रामक वीडियो जारी किया था, जिसके तहत यह एक्शन हुआ है.
तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों (migrant workers) की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में गिरफ्तार किए गए मनीष कश्यप को तमिलनाडु की मदुरै कोर्ट ने 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया है.