Tamil Nadu News: तमिलनाडु के करूर में 3 जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है. लगातार दूसरे दिन आईटी ने करूर में पूर्व डीएमके सचिव वासुकी मुरुगेसन की बहन पद्मा के आवास पर छापेमारी कर रही है.आईटी अधिकारी गांधीपुरम में फाइनेंसर सुरेश के कार्यालय और केवीपी नगर में उनके आवास पर भी मौजूद हैं.
इससे पहले दिवंगत मुरुगेसन और तमिलनाडु के पीडब्ल्यूडी मंत्री ईवी वेलु से जुड़े कई स्थानों पर शुक्रवार को छापेमारी की गई. आईटी अधिकारियों ने दिवंगत मुरुगन की बहन पद्मा के घर और ईवी वेलु के ठिकानों पर कल भी छापेमारी की थी. जिन ठिकानों पर छापेमारी की गई है उनमें तिरुवनमलाई में स्थित अरुणाई इंजीनियरिंग कॉलेज (एईसी) भी शामिल है जिसे 1993 में बनाया गया था
Telangana election: गुलाबी कार,गाड़ी नंबर- केसीआर 420, जानिए क्या है कांग्रेस का अभियान ?