Student falling into rasam vessel: तमिनलाडु (Tamil Nadu) में एक शख्स की गर्म कड़ाही में गिरने से मौत हो गई, घटना तिरुवल्लुर जिले की है. पुलिस के मुताबिक 21 साल के मृतक एक छात्र था और वह एक कैटरिंग ग्रुप के साथ पार्ट टाइम काम करता था. वह शादी और अन्य कार्यक्रमों में लोगों को खाना परोसने का काम करता था.
ये भी पढ़ें: अब नए सिरे से होगी श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद की सुनवाई, मुस्लिम पक्ष को HC से लगा झटका
एक कार्यक्रम के दौरान रसम (rasam) बनाई जा रही थी, तभी अचानक उस कड़ाही में लड़का गलती से गिर गया. जिसमें वह बुरी तरह जल गया. गंभीर रूप से घायल शख्स को शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है, और आगे की जांच कर रही रही है.