Tamil Nadu: देशभर में दिवाली का माहौल है. इस खास मौके पर घरों में मेहमानों का आना लोगों को खुशी देता है. हालांकि एक ऐसा मेहमान आपके घर आए तो आपको डरना लाजमि है. हम बात कर रहे हैं तेंदुए की.
दरअसल, तमिलनाडु के नीलगिरि (Nilgiri) में दिवाली की सुबह एक तेंदुआ (Leopard) मेहमान बनकर घर में घुस आया. जिसे देखकर घर वाले डर गए. हालांकि कुन्नूर के ब्रुकलैंड्स इलाके में घर में घुसे तेंदुए की खबर मिलते ही दमकल और बचाव सेवाकर्मी मौके पर पहुंचे. फिर शुरू हुई तेंदुए को पकड़ने की कोशिश.
हालांकि इस दौरान दमकल और बचावकर्मियों सहित सात लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि वह एस्टेट में पाले जा रहे कुत्तों का शिकार करने की कोशिश कर रहा था. घटना रविवार सुबह की है.