Tamil Nadu Hindi Row: तमिलनाडु में हिंदी को लेकर विवाद बढ़ता चला जा रहा है. अब चेन्नई फोर्ट रेलवे स्टेशन (Chennai Fort railway station) के नेमबोर्ड पर लिखे हिंदी के अक्षरों को काला पेंट किये जाने का मामला सामने आया है. बीते शुक्रवार को रेलवे प्रसाशन को इस बात की जानकारी मिली थी जिसके बाद से प्रसाशन आरोपियों की तलाश कर रही है. गौरतलब है कि बदमाशों ने तमिल और अंग्रेजी नामों को बरकरार रखते हुए सिर्फ हिंदी के अक्षरों को मिटाया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान करना इसलिए मुश्किल हो रहा है क्योंकि स्टेशन के कई CCTV ठीक से काम नहीं कर रहें थे.
Milk Price High: आम जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार, दूध के दामों में हुआ इजाफा
बता दे हाल ही में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) की ओर से दही (कर्ड) (Dahi Label Row) के पैकेट पर हिंदी (FSSAI on curd) में दही लिखने के निर्देश के बाद विवाद बढ़ गया था.