हैदराबाद (Hyderabad) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पालतू कुत्ते ने फूड डिलिवरी ब्वॉय (Swiggy delivery boy dies) की जान ले ली. दरअसल फूड डिलिवरी ब्वॉय बंजारा हिल्स के अपार्टमेंट में डिलीवरी देने गया था, तभी पालतू कुत्ते ने उस पर (dog attack) अटैक किया, जिससे घबराकर डिलिवरी ब्वॉय ने तीसरी मंजिल से छलांग (delivery boy jumped off 3rd floor) लगा दी, अस्पताल में 4 दिन तक चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक फ्लैट मालिक ने ही एंबुलेंस से फूड डिलिवरी ब्वॉय को अस्पताल पहुंचाया था. अब लोग फ्लैट मालिक पर केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.
यहां भी क्लिक करें: Allahabad High Court: इलाहाबाद HC का फैसला- लौटानी होगी कोरोना काल में ली गई 15% स्कूल फीस