उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) में ऑनर किलिंग (Honour killing) का मामला सामने आया है. दरअसल, पिता को शक था कि उसकी बेटी प्रेग्नेंट (Pregnant) है. शक के आधार पर उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बेटी की गला घोंट कर हत्या (murder) कर दी और शव को अपने दो भाइयों के साथ मिलकर ठिकाने लगा दिया. इस बात का खुलासा पुलिस ने किया है. इस मामले में चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें : Twitter Down: दुनियाभर में फिर ठप हुआ ट्विटर, यूजर्स की बढ़ी मुसीबत
जानकारी के मुताबिक, मंझनपुर कोतवाली में 3 फरवरी को बेटी की गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था. वहीं, 7 फरवरी को उसी गांव के बाहर एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली थी. शुरुआती जाँच में पुलिस को घर वालों पर हत्या करने का शक हुआ. इसके बाद पुलिस मृतक के पिता को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
ये भी पढ़ें : Bihar News : अवध असम एक्सप्रेस का AC कोच में भरा धुआं, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान
उसने बताया कि समाज में बदनामी ना हो, इसलिए पत्नी शोभा के साथ मिलकर बेटी की हत्या कर दी. साथ ही पहचान छिपाने के लिए बैटरी का तेजाब बेटी के शरीर पर डाला दिया था. इसके बाद अपने भाई गुलाब और रमेश के साथ मिलकर शव को नहर में जाकर फेंक दिया.