दुनियाभर में इन दिनों मंकीपॉक्स (Monkeypox) का खतरा मंडरा रहा है. बीते दिनों देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में मंकीपॉक्स (Monkeypox) का एक संदिग्ध मामला सामने आने के बाद शुक्रवार (Friday) को हिमांचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बद्दी इलाके में मंकीपॉक्स (Monkeypox) का एक नया मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध युवक चंडीगढ़ (Chandigarh) में कार्यरत है वह बद्दी इलाके में स्थित अपने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने आया था. जहा उसे अपने शरीर पर लाल चकते दिखाई पड़ें। ऐसे संदिग्ध लक्षण के दिखते ही युवक ने फ़ौरन स्वास्थ्य अधिकारीयों से सम्पर्क किया जहाँ उसकी जांच के लिए सैंपल पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (National Institute of Virology) भेज दिया गया. बता दें कि जांच रिपोर्ट आने तक युवक को आइसोलेट कर दिया गया है.
ये भी देखे : बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, वैक्सीन के लिए निकाला टेंडर
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बद्दी इलाके में रहने वाले युवक में करीब 21 दिन पहले संक्रमण के लक्षण दिखने शुरू हुए थें। फिलहाल वह अभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों की निगरानी में रखा गया है और उसकी ट्रेवल हिस्ट्री की जांच चल रही है. स्वास्थ्य विभाग ने मंकीपॉक्स (Monkeypox) के संदिग्ध मामले को लेकर एहतियात बरतने की सलाह दी है. प्रशासन लगातार बीमारी की पुष्टि के लिए सैंपल जांच एजेंसियों को भेज रही है। देशभर में अभी तक मंकीपॉक्स (Monkeypox) के कुल चार मामले आये हैं जिसमे 3 संदिग्धों केरल के हैं जबकि एक दिल्ली (Delhi) का रहने वाला है. फिलहाल देशभर में मंकीपॉक्स (Monkeypox) को लेकर कड़ी निगरानी रखी जा रहीं है.