Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सोमवार यानी तीसरे दिन सर्वे पूरा हो गया. अंतिम दिन करीब सवा दो घंटे तक सर्वे चला. ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष (Hindu) ने दावा करते हुए कहा कि हमें सर्वे के दौरान शिवलिंग (Shivling) मिला है. हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कहा कि शिवलिंग की प्रोटेक्शन लेने सिविल कोर्ट जाएंगे. उन्होंने कहा कि जितना सोचा था उससे ज्यादा साक्ष्य मिले हैं. हिंदू पक्ष की तरफ से सोहनलाल आर्य ने मस्जिद की ओर इशारा कर कहा कि 'नंदी जिसका इंतजार कर रहे थे वह बाबा मिल गए.
वहीं मुस्लिम पक्ष (Muslim) ने हिंदू पक्ष की ओर से किए गए तमाम दावों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि सर्वे में कोई शिवलिंग नहीं मिला है. लोगों के कहने से कोई फैसला नहीं हो जाता है. मुस्लिम पक्ष ने कहा कि दावे में दम नहीं है.
वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि सोमवार को दो घंटे 15 मिनट से अधिक समय तक सर्वे करने के बाद अदालत द्वारा गठित आयोग ने सुबह करीब 10.15 बजे अपना काम समाप्त कर दिया. सर्वे कार्य से सभी पक्ष संतुष्ट थे.
अब कोर्ट में रिपोर्ट 17 मई को पेश की जाएगी. अदालत ने 17 मई तक सर्वे की कार्रवाई पूरी करके रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा था. बता दें अदालत ने कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा के अलावा विशाल कुमार सिंह को भी कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर दिया था. इसके अलावा अजय सिंह को असिस्टेंट कमिश्नर बनाया गया था.
यह भी पढ़ें: Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे मामले में SC ने आदेश देने से किया इनकार
वीडियोग्राफी के लिए विशेष कैमरों का इस्तेमाल किया गया. सर्वे के दौरान गुंबद, दीवारों और तहखाने की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की गई. ज्ञानवापी की ओर आने वाले सभी रास्ते को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिए गए थे.
ज्ञानवापी मस्जिद प्रतिष्ठित काशी विश्वनाथ मंदिर के करीब स्थित है. स्थानीय अदालत महिलाओं के एक समूह द्वारा इसकी बाहरी दीवारों पर मूर्तियों के सामने दैनिक प्रार्थना की अनुमति की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रही है.