UP News: बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला के लखनऊ स्थित आवास पर उनके सोशल मीडिया टीम के लीडर श्रेष्ठ तिवारी ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के दौरान युवती से मतभेद के बाद उसने ये कदम उठाया..
दरअसल घटना के कुछ घंटे पहले युवती और श्रेष्ठ तिवारी ने सेल्फी ली थी और सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाया था. इसमें लव का इमोजी भी था जिसमें लिखा गया था कि क्यों तिवारी जी?..इसके कुछ घंटे बाद ही श्रेष्ठ ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.
पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तो घटनास्थल पर पहुंचकर उसने शव को उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि घटना से पहले उसने प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात की थी