Social Media Reels: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक रेलवे पुल पर सोशल मीडिया रील बनाते समय एक एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर तीन युवकों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मृतकों के दो अन्य साथियों ने ऐन वक्त पर नीचे नदी में छलांग लगा दी और खुद को बचा लिया.
ईआर अधिकारी ने कहा, "तीन युवक 13053 हावड़ा-राधिकापुर कुलिक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए, जब वे मालदा डिवीजन के अजीमगंज-न्यू फरक्का खंड में सुजनीपारा और अहिरोन स्टेशनों के बीच रेलवे पुल पर पटरियों पर खड़े होकर सोशल मीडिया रील बना रहे थे"
ईआर ने आगाह किया कि सभी को रेलवे ट्रैक से दूर रहना चाहिए क्योंकि ट्रेन किसी भी समय आ सकती है और ध्यान भटकाने के कुछ क्षण घातक साबित हो सकते हैं