DTDC कूरियर सेवा के जरिए 90 किलो गांजा आयात करने का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि ओडिशा से हैदराबाद के बीच कूरियर सेवा के माध्यम से 90 किलो गांजे की तस्करी की जा रही थी. जिसकी कीमत करीब 30 लाख रूपए बताई जा रही है.
स्पेशल ऑपरेशंस टीम बालानगर जोन के अधिकारिंयों ने चंदानगर पुलिस टीम के साथ मिलकर इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.जिनके पास से 4 मोबाइल फोन और 1 गाड़ी जब्त की गई है.
आपको बता दें कि इस गांजे की डिलीवरी महाराष्ट्र के पुणे में एक सुनिल नामक व्यक्ति को दी जानी थी. इससे पहले ही स्पेशल ऑपरेशन टीम ने आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों कि पहचान संगारेड्डी और नादरी लिंगम के रूप में हुई है.
माधापुर के डीसीपी जी संदीप ने इस मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सूखे गांजे की आपूर्ति के लिए एक नया तरीका डीटीडीसी कूरियर सेवा का उपयोग किया गया. वहीं साइबराबाद पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार की ड्रग्स से संबंधी सूचना को डायल 100, साइबराबाद एनडीपीएस प्रवर्तन या साइबराबाद पुलिस को उसके व्हाट्सएप नंबर 9490617444 के माध्यम से सूचित करें.