बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) से निकली अवध असम एक्सप्रेस (Avadh Assam Express) में बड़ा हादसा होते होते टल गया. दरअसल अचानक ट्रेन के एसी कोच बी-2 में धुआं (ac coach full of smoke) भर गया. इसके बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी और यात्री हल्ला मचाने लगे. इस दौरान एक यात्री ने अपनी सूझबूझ से रामदयालु स्टेशन के आउटर के पास चेन पुलिंग की. जिसके बाद गाड़ी रुकते ही यात्री कूदकर भागने लगे.
ये भी पढ़ें : Turkey Earthquake: तुर्की में आए भूकंप में फंसे हैं 10 भारतीय, 1 लापता- विदेश मंत्रालय ने दिया अपडेट
दरअसल, बुधवार शाम करीब 6.30 बजे के आसपास मुजफ्फरपुर से ट्रेन को रवाना किया गया. बताया गया कि एसी बोगी का चक्का किसी कारण जाम हो गया था. जिसकी वजह से धुआं निकलने लगा था. लोगों को लगा कि गाड़ी में आग लग गई है. इसके बाद हड़कंप मच गया. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.