उत्तर प्रदेश(Uttar pradesh) के हापुड़ ( Hapur) में 6 साल का दिव्यांग(Handicapped) बच्चा 40 फुट गहरे बोरवेल( Borewell) में गिर गया है. एनडीआरएफ(NDRF) की टीम मौके पर पहुंच गई है और उसने रेस्क्यू ऑपरेशन(Rescue operation) शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें-Bengaluru Metro Pillar Collapse: बेंगलुरु में मेट्रो का निर्माणाधीन पिलर गिरा, मां-बेटे की मौत, पिता घायल
बच्चे को बचाने के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन(Oxygon) छोड़ी जा रही है. 6 साल का माविया दोपहर 12 बजे खेलते-खेलते खुले बोरवेल में गिर गया. प्रशासन और एनडीआरएफ के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन इसलिए भी चुनौती बन गया है क्योंकि यह बच्चा न बोल सकता है न सुन सकता है. बस उसके रोने की आवाज बाहर सुनाई दे रही है.
ये भी पढ़ें-Delhi Police ASI Video: दिल्ली पुलिस के ASI पर हमले का CCTV फुटेज आया सामने, बदमाश ने चाकुओं से गोदा