Sikkim flood: सिक्किम के लाचेन और लाचुंग इलाके में अचानक आई बाढ़ में करीब 3 हजार पर्यटकों के फंसे होने की खबर है वहीं खराब मौसम के बीच सेना का बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि यहां की विजिबिलिटी काफी कम है जिसकी वजह से सेना के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने में दिक्कत आ रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि बाढ़ में लापता हुए सैनिकों के एक ग्रुप में शामिल 8 जवानों के पार्थिव शरीर बरामद किये गए हैं.
एक सरकारी एजेंसी के मुताबिक बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई, क्योंकि शनिवार को चार और शव बरामद किए गये. 30 मौतों में से चार मंगन, 6 गंगटोक, 19 पाक्योंग में और एक नामची में हुई इस बीच पिछले तीन दिनों से लापता बताए गए 62 लोग जिंदा मिले हैं.
सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसएसडीएमए) ने शनिवार शाम को अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा है कि लापता लोगों की संख्या घटकर 81 हो गई है.
केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम रविवार से बाढ़ प्रभावित राज्य का दौरा करेगी.
इसमें कहा गया है कि बुधवार तड़के बादल फटने से अचानक आई बाढ़ ने हिमालयी राज्य के चार जिलों में 41,870 लोगों को प्रभावित किया, जिसमें मंगन को भी आपदा का सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ा, क्योंकि लगभग 30,300 की आबादी आपदा की चपेट में आ गई.
अन्य तीन प्रभावित जिले गंगटोक, पाकयांग और नामची हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि पाक्योंग में मरने वाले 19 लोगों में नौ सेना के जवान भी शामिल हैं. 3 अक्टूबर को 23 सैनिक लापता हो गए थे और उनमें से एक को पहले बचाया गया था
Sikkim Flash Floods : सिक्किम में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 118 लापता और 21 की मौत