ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी (Operation Blue Star Anniversary) के मौके पर अकाल तख्त के जत्थेदार के बयान से नया विवाद पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि सभी सिखों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग (Weapons Training) मिलना जरूरी है. ज्ञानी हरप्रीत सिंह (Giani Harpreet Singh) ने कहा कि सिखों (Sikhs) को ट्रेनिंग अकादमी शुरू करनी चाहिए, जिससे उन्हें बताया जाए कि वो कैसे हथियार चला सकते हैं. बता दें कि अकाल तख्त सिखों की 5 अथॉरिटीज में से एक है. इसका केंद्र अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में है.
ये भी पढ़ें-Sidhu Moose Wala: मूसेवाला की हत्या के 8 दिन बाद 8 शूटरों की हुई पहचान, जानें कौन-कौन शामिल?
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के मौके पर स्वर्ण मंदिर के बाहर आयोजित एक कार्यक्रम में ये बात कही. इसी कार्यक्रम में खालिस्तानी नारे ( Khalistani Slogans) लगने की बात सामने आ रही है. इस मौके पर हरप्रीत सिंह ने इस मौके पर कहा, 'सिखों को कभी भी आजादी नहीं मिली. सिखों को राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. हमें धार्मिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है. उनका यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब करीब एक सप्ताह पहले ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई है.