Shyam Manav Security Tighten: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) वाले धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shashtri) पर सवाल उठाने वाले अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति (Maharashtra Andhashraddha Nirmoolan Samiti) के उपाध्यक्ष श्याम मानव की सुरक्षा अचानक बढ़ा दी गई है. ऐसा उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने के बाद किया गया है.
श्याम मानव की सुरक्षा में पहले महाराष्ट्र स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट (Maharashtra Special Protection Unit) के 2 हथियारबंद जवान तैनात रहते थे लेकिन अब दो गनमैन और 3 पुलिसकर्मी अतिरिक्त रहेंगे. अब कुल 4 बंदूकधारी श्याम मानव की हिफाजत करेंगे और सुरक्षा में 7 जवानों की तैनाती होगी.
अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति से जुड़े श्याम मानव ने धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर वो उनके बीच दिव्य दरबार लगाकर चमत्कार दिथा हैं, तो वे उन्हें 30 लाख की रकम देंगे. वहीं, अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री 'दिव्य दरबार' लगाकर दो कानूनों का उल्लंघन करते हैं. पहला 2013 में महाराष्ट्र का जादू-टोना विरोधी कानून और दूसरा 1954 का ड्रग्स एंड रेमेडीज एक्ट.
ये भी देखें- Bageshwar Dham के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पूरी कुंडली! कैसे बने सुपरस्टार और क्या है विवाद,जानें सबकुछ