Shradha Murder Case part 2! महिला की हत्या कर शव के किए 6 टुकड़े, और फिर...

Updated : May 25, 2023 11:41
|
Editorji News Desk

हैदराबाद में दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.  पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसपर आरोप है कि उसने अपने महिला पार्टनर की पहले चाकू से हत्या की और फिर पत्थर काटने वाली मशीन से शव को 6 टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रखा. उसके बाद अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. इतना ही नहीं, दुर्गंध से बचने के लिए शव पर इत्र का छिड़काव भी किया था. शेयर बाजार में ऑनलाइन ट्रेडिंग करने वाले इस आरोपी की पहचान बी. चंद्र मोहन के रूप में हुई है. जिसपर अपने महिला पार्टनर यारम अनुराधा रेड्डी की हत्या करने का आरोप है. 
न्यूज 18 में छपी खबर के मुताबिक, कुछ दिनों पहले डंपिंग यार्ड में पीड़िता शव पुलिस को मिला था. पुलिस ने करीब एक हफ्ते तक मामले की जांच करने के बाद 55 वर्षीय बी. चंद्र मोहन को गिरफ्तार किया. आरोपी के पिछले 15 वर्षों से 48 वर्षीय यारम अनुराधा रेड्डी के साथ अवैध संबंध  थे. महिला के पति का निधन हो चुका है, जिसके बाद उसने एक अस्पताल में नर्स के रूप में काम भी किया था. पीड़िता अनुराधा आरोपी चंद्र मोहन के साथ ही दिलसुखनगर स्थित चैतन्यपुरी कॉलोनी स्थित उसके घर में रह रही थी. 
महिला 2018 से ब्याज पर जरूरतमंदों को पैसा उधार देती थी. उनके बीच मतभेद तब पैदा हुए, जब चंद्रमोहन ने उससे ऑनलाइन व्यापार करने के लिए लगभग 7 लाख रुपये लिए थे, लेकिन महिला के बार-बार अनुरोध के बावजूद आरोपी पैसे चुकाने में विफल रहा. फिर जब महिला ने उस पर पैसों के लिए दवाब बनाया तो वह उससे रंजिश रखने लगा और उसे जान से मारने की योजना बना ली.
बीते 12 मई को आरोपी ने अनुराधा के साथ झगड़ा किया और उस पर चाकू से हमला कर दिया. उसने सीने और पेट पर चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को 6 टुकड़ों में काटकर ठिकाने लगाने के लिए पत्थर काटने की दो छोटी मशीनें खरीदीं. उसने धड़ से सिर काटकर काले पॉलीथिन के कवर में रख दिया. फिर उसने टांगों और हाथों को धड़ से अलग किया, टांगों और हाथों को रेफ्रिजरेटर में रख दिया और डिस्पोजल के लिए धड़ को एक सूटकेस में रख दिया.

Hyderabad

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?