जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Former Japanese PM Shinzo Abe) के निधन पर भारत में एक निधन यानी शनिवार को राष्ट्रीय शोक (National mourning) रखा गया. इसकी घोषणा शुक्रवार को पीएम मोदी (PM MODI) ने की थी. शनिवार को शिंजो आबे के सम्मान में लाल किला और राष्ट्रपति भवन समेत सभी महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज (National flag) आधा झुका रहा.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
देश ही नहीं विदेशों में भी भारतीय दूतावासों (Indian Embassies) और उच्चायोगों (High Commissions) में भी तिरंगा आधा झुका रहा. बतादें कि इस दौरान किसी भी तरह के औपचारिक और सरकारी कार्यक्रम का आयोजन नहीं होता है. शिंजो आबे का भारत से गहरा रिश्ता था. उन्होंने सत्ता में रहते हुए भारत के पक्ष में कई फैसले लिए. आपको बतादे कि आजाद भारत में पहली बार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) की हत्या का बाद राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया था.
UK New Prime Minister: भारतीय मूल के ऋषि सुनक बनेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री! पेश की दावेदारी