UP News: उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद (Shikohabad) में लापरवाही का एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है. दरअसल इस रेलवे स्टेशन (station) पर एक महिला ट्रेन आने के दौरान रेलवे ट्रैक (railway track) पर ही फंस गई. लेकिन रेलवे के कर्मचारी के सूझबूझ से महिला को बचा लिया गया. लेकिन वीडियो में अगले ही पल जो नजारा दिखा, वह काफी हैरान करने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जान बचने के बाद महिला दोबारा ट्रैक की तरफ बोतल लेने चली गई. वह बोतल उठाने को झुकी. इसी बीच ट्रेन पूरी रफ्तार से गुजर गई.
यह भी पढ़ें: MATHURA JUNCTION : रेलवे स्टेशन पर मां के साथ सो रहे बच्चे को संदिग्ध लेकर भागा, VIDEO हुआ वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला दूसरे प्लेटफॉर्म (paltform) पर आने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार में एक ट्रेन पटरी पर आ गई. चंद सेकंड की देरी होने पर एक बड़ा हादसा हो सकता था. रेलवे कर्मचारी की इस बहादुरी का सीन CCTV में कैद हो गया है. सोशल मीडिया पर लोग वेलफेयर इंस्पेक्टर की तारीफ कर रहे हैं. इंस्पेक्टर मीणा (welfare inspector Meena) का कहना है कि महिला बहुत घबराई थी. वह धन्यवाद देते हुए चली गई.