उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में प्रोफेसर आलोक गुप्ता की हत्या करने वाला शाहबाज पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस शाहबाज को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर आ रही थी कि तभी पुलिस की गाड़ी के सामने जानवर आ गया और गाड़ी पलट गई...गाड़ी पलटने के तुरंत बाह ही शाहबाज ने सब इंस्पेक्टर की पिस्टल को छीना और फायरिंग करने लगा. हालांकि, इसी बीच पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की और शाहबाज मारा गया.
बता दें कि बीते मंगलवार को कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर आलोक गुप्ता की बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. मिली जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय आलोक गुप्ता के घर कुछ बदमाश लूट के इरादे से दाखिल हुए और प्रोफेसर द्वारा विरोध करने पर उनकी हत्या कर दी.
बदमाशों ने निर्दयता की सारी हदों को पार करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर आलोक गुप्ता की आंखों को भी फोड़ दिया था. पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने न सिर्फ आलोक गुप्ता को निशाना बनाया बल्कि परिवार के 9 अन्य सदस्यों पर भी हमला किया और उन्हें घायल कर दिया.
Weather Forecast: गुजरात में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट