Bihar News: बिहार में पुलों के ढहने का सिलसिला जारी है. इस बीच एक सप्ताह के अंदर दूसरा पुल धरासाई हो गया. राज्य के सीवान जिला में गंडक नहर पर बना पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया.
नहर पर बने पुल का एक पिलर धंसते ही ब्रिज भरभराकर गिर गया. यह घटना दरौंदा प्रखंड के रामगढ़ा पंचायत की है. यह पुल महाराजगंज प्रखंड के पटेढी बाजार और दरौंदा प्रखंड के रामगढ़ पंचायत को जोड़ता था.
पुल गिरने की आवाज काफी दूर तक सुनी गई. आवाज इतनी भायनक थी कि इलाके के लोग सहम गए. हालांकि फिलहाल हादसे में किसी के भी घायल होने की सूचना मिली है. पुल को गिरने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.