Seema Haider Sachin Love Story: आर्थिक तंगी से गुजर रहे सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन (Sachin) के परिवार को लिए अच्छी खबर है. उन्हें गुजरात के एक कारोबारी ने चिट्ठी भेजकर दोनों को नौकरी का ऑफर (job offer) दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कारोबारी की तरफ से कहा गया है कि दोनों को पचास-पचास हजार रुपये महीने की सैलरी पर नौकरी दी जाएगी.
दरअसल जैसे ही ये खबर सामने आई थी कि पाकिस्तान से भारत आईं सीमा और सचिन का परिवार आर्थिक संकटों से जूझ रहा है. इससे पहले एक फिल्म डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म में काम का ऑफर दे दिया. अब उन्हें गुजरात में नौकरी की पेशकश की गई है.
ये भी पढ़े: Delhi on alert: नूंह हिंसा के बाद अलर्ट पर दिल्ली-UP, पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा कर ड्रोन से कर रही निगरानी
बता दें कि यूपी के ग्रेटर नोएडा में रबूपुर गांव में रह रहे सीमा और सचिव के परिवार ने आरोप लगाया था कि पुलिस की वजह से वो बाहर कमाने नहीं जा पा रहे हैं, सचिन के पिता ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उन्हें घर चलाने में पेशानी आ रही है. और खाने पीने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए उन्होंने पुलिस प्रशासन को चिट्ठी लिखी है.