जम्मू के नगरोटा में हाईवे के किनारे एक IED बरामद हुई जिसकी जानकारी जम्मू ग्रामीण के एसपी राहुल चरक ने दी. SP राहुल चरक ने बताया कि हमें राजमार्ग के पास एक संदिग्ध वस्तु पड़ी होने की सूचना मिली थी जिसकी सूचना बम निरोधक दस्ते को दी गई. मौके से दस्ते को एक IED बरामद हुई जिसे टीम ने नष्ट कर दिया है और आगे की जांच जारी है.
पॉलिथीन में आईडी को नगरोटा के पंजगराई स्थित हाईवे के सड़क किनारे रखा गया था. फिलहाल पूरे हाईवे पर अलर्ट पर रखा गया है साथ ही से नगरोटा तक हाईवे पर कश्मीर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है.
बता दें कि इससे पहले स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को बारामूला जिले में एक लावारिस बैम में IED बम बरामद किया गया था जिसे नष्ट कर दिया गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि इन इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस का इस्तेमाल अमरनाथ यात्रियों के काफिले को उड़ाने के लिए किया जा सकता था. ये भी अनुमान है कि आतंकी आईडी का इस्तेमाल सैनिक काफिले को उड़ाने के लिए भी कर सकते थे.
Unacademy विवाद के बीच, एक और ऑनलाइन शिक्षक का राजनीतिक बयान देता पुराना वीडियो आया सामने