SDM Jyoti Maurya: यूपी की एडसीएम ज्योति मौर्या ने अपने निजी जीवन में मीडिया की दखलंदाजी को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट (delhi high court) का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने कोर्ट से कहा है कि उनके निजी जीवन को लेकर जो भी सामग्री मीडिया (media content) में चलाई गई है उसे तत्काल हटाया जाए. इसी के साथ ज्योति ने अदालत से ये भी मांग की है कि भविष्य में उनके जीवन से जुड़ी किसी भी सामग्री को मीडिया में बिना उनकी इजाजत के नहीं चलाया जाना चाहिए. मालूम हो कि ज्योति मौर्या पर उनके पति आलोक मौर्या ने धोखा देने का आरोप लगाया है.
ये भी देखें : Nuh Violence: नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी की कोर्ट में पेशी,बजरंग दल ने बिट्टू से किया किनारा
ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या का इसी साल जून में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो अपनी पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगा रहे थे. उनका कहना था कि उन्होंने ज्योति मौर्या को पैसे लोन लेकर पढ़ाया था बाद में एसडीएम बनने के बाद उसने मुझे छोड़ दिया. गौरतलब है कि इस मामले में ज्योति के पति आलोक ने ज्योति का होमगार्ड कमांडेट मनीष दुबे के साथ अफेयर होने की भी बात कही थी. वहीं ज्योति ने आलोक पर दहेज़ उत्पीड़न का आरोप लगाया था.