SDM Jyoti Maurya: ज्योति मौर्या को सताया नौकरी का डर, शासन को बताया पूरा किस्सा

Updated : Jul 09, 2023 14:09
|
Editorji News Desk

SDM Jyoti Maurya: उत्तर प्रदेश के बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्या (SDM Jyoti Maurya) ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बने अपने पति के साथ विवाद में अपना पक्ष पेश किया है. दूसरे अफसर के साथ अफेयर के आरोप के कारण नौकरी पर आई आंच के चलते महिला पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या शुक्रवार को लखनऊ पहुंची और कार्मिक विभाग में अपना लिखित जवाब दाखिल किया.

लोकभवन में दाखिल किए जवाब में  उन्होंने सभी आरोपों को पूरी तरह निराधार और अपने खिलाफ साजिश बताया है. उन्होंने अपने पति की तरफ से मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई घूस लेने की शिकायत को लेकर खुद भी जांच कराने की मांग की है.

हालांकि ज्योति मौर्या ने इस दौरान मीडिया से कोई बात नहीं की और अपना जवाब दाखिल करने के बाद वे चुपचाप वापस लौट गईं.

पति पर लगाया रिश्वतखोरी का आरोप

आलोक ने मुख्यमंत्री पोर्टल(cm mortal) पर भी ज्योति की शिकायत की थी, जिसमें उस पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था. इसके चलते उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से ज्योति से जवाब मांगा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्योति शुक्रवार को लखनऊ पहुंची थीं और कार्मिक विभाग में अपना जवाब दाखिल किया है.

उन्होंने नियुक्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी से मुलाकात की है. इस मुलाकात में भी उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने खुद इस मामले में जांच कराने की मांग की है. इसके बाद वह अपनी गाड़ी में बैठकर वापस चली गई थीं.

पति आलोक ने लगाया है अफेयर का आरोप
डीएनए की खबर के मुताबिक ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने उनके ऊपर महोबा के होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर में होने का आरोप लगाया है.

आलोक ने इस अफेयर के कारण ज्योति पर उसे छोड़ देने का भी आरोप लगाया है. इसके चलते यह मामला इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाया हुआ है.

ज्योति मौर्या ने खुद कहा था कि मनीष से चल रहा है अफेयर?

ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या(alok maurya) का एक और वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो जून का बताया जा रहा है, जिसमें आलोक रो-रोकर ज्योति पर बेवफाई का इल्जाम लगा रहा है.

इस वीडियो में आलोक एक जगह कह रहा है कि 2020 में उसने लखनऊ जाकर एक होटल के कमरे में ज्योति और मनीष को खुद रंगेहाथ पकड़ा था. तब ज्योति ने खुद अपने मुंह से मनीष के साथ अफेयर चलने की बात स्वीकार की थी.

क्या है पूरा विवाद

ज्योति मौर्या उत्तर प्रदेश की पीसीएस अफसर हैं, जबकि उनका पति आलोक मौर्या उत्तर प्रदेश सरकार का ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है. दोनों की शादी साल 2010 में हुई थी. दोनों की साल 2015 में जुड़वां बेटियां भी हुई थीं.

आलोक का कहना है कि उसने ज्योति को प्रेरित कर पीसीएस अफसर बनने के लिए तैयारी कराई, जिसके बाद साल 2015 में ज्योति ने प्रदेश में 16वीं रैंक के साथ यूपीपीएससी(upsc)  एग्जाम क्लियर किया था और पीसीएस बन गई थी.

आलोक का आरोप है कि इसके बाद ज्योति को उसकी छोटी नौकरी खलने लगी और अब उसका चक्कर होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे (manish dubey)के साथ चल रहा है. आलोक का यह भी आरोप है कि ज्योति ने उससे तलाक मांगा है.

jyoti maurya

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?