दिसंबर के महीने में दिल्ली में सर्दी बढ़नी शुरू हो गई है. ऐसे में दिल्ली के शहरी विकास मंत्री, सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के AIIMS के पास रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया. केजरीवाल सरकार के मंत्री भारद्वाज, शहरी विकास विभाग के अधिकारियों के साथ रैन बसेरों में अचानक पहुंचे और वहां उपलब्ध सुविधाओं की जांच-परख की.
निरीक्षण के दौरान सौरभ भारद्वाज को अधिकारियों और आश्रयों के अंदर डेरा डाले हुए लोगों के साथ बातचीत करते देखा गया. AIIMS के अलावा सौरभ भारद्वाज ने अपने औचक निरीक्षण के तहत सराय काले खां और रेन बसेरा के पास के इलाकों का भी दौरा किया.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: नवाब मलिक के मुद्दे पर भिड़े महाराष्ट्र के दोनों डिप्टी सीएम