Saras And Arif: अमेठी (Amethi) में सारस (Saras) के दोस्त आरिफ (Arif) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. यूपी प्रभागीय वन अधिकारी गौरीगंज ने आरिफ को नोटिस जारी किया है. उन्हें पूछताछ के लिए चार अप्रैल को सुबह 11 बजे उप प्रभागीय वन अधिकारी के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है. इस नोटिस में उन पर आरोप लागाया गया है कि उन्होंने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 2,9, 29,51 और 52 का उल्लंघन किया है.
ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने किया सुसाइड ! अतीक के भाई को भी प्रयागराज लाने की तैयारी
बता दें कि 21 मार्च को आरिफ के घर से वन विभाग की टीम ने सारस को अपने कब्जे में लेकर रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में छोड़ा था जिसे कानपुर चिड़ियाघर भेज दिया गया है.
बता दें कि अमेठी जिले में जामो थाना क्षेत्र के मंडखा गांव के निवासी आरिफ को करीब एक साल पहले खेत में एक घायल सारस पड़ा मिला था. उसकी टांग टूटी थी. आरिफ ने उसे अपने घर पर लाकर उसका इलाज किया था. पूरी तरह से ठीक होने के बाद सारस वहां से जाने के बजाय आरिफ के साथ ही रहने लगा था और वह उसी के साथ खाता पीता भी था.