Sanjeev Maheshwari Jeeva Murder: 20 लाख रुपए में हुआ था संजीव जीवा की मौत का सौदा, मिले सिर्फ पांच हजार

Updated : Jun 09, 2023 15:43
|
Editorji News Desk

कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जीवा को  जान से मारने के लिए 20 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था. लेकिन गोली मारने वाले शूटर विजय यादव को सिर्फ पांच हजार रुपए मिले थे. साथ में एक रिवॉल्वर दी गई थी. बड़ी बात यह है कि जीवा की हत्या के तार नेपाल से जुड़ा है.  
 पुलिस पूछताछ में इस बात को शूटर ने कबूला है. शूटर ने बताया कि वो कुछ दिन पहले नेपाल गया था. जहां उसकी मुलाकात एक बड़े माफिया से हुई थी जिसने 20 लाख रुपये में इस डील को फाइनल किया था.
शूटर ने आगे बताया कि एक शख्स ने उसको जीवा की फोटो दिखाकर मारने की सुपारी दी. बता दें कि शूटर विजय यादव के तार नेपाल के माफिया अशरफ से जुड़ रहे हैं, जो हाल ही में मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद का दोस्त है.
संजीव जीवा के मर्डर से पहले अशरफ के गुर्गों ने ही विजय को पनाह दी थी और रेकी कराई थी. जीवा को रास्ते से हटाने के लिए शूटर ने 20 लाख में डील की थी. लेकिन काम से पहले शूटर विजय को पांच हजार रुपये और रिवॉल्वर ही दी गई थी.
विजय ने पुलिस की पूछताछ में इन सब बातों का खुलासा किया है.
गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के मामले में गुरुवार रात चार हेड कांस्टेबल व दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हमलावर विजय यादव रिवॉल्वर के साथ आसानी से कोर्ट रूम तक पहुंच गया था.
आपको बता दें कि पुलिस हिरासत में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का मामला ठंडा भी नहीं हो पाया था कि एक और कुख्यात गैंगस्टर को सरेआम मार दिया गया. वकील के लिबास में आए हमलावर ने कोर्ट रूम में ही रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ छह राउंड फायरिंग की.

गौरतलब है कि बीते बुधवार को लखनऊ कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए गैंगस्टर संजीव जीवा की कोर्ट रूम के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह हत्या, अपहरण और फिरौती समेत कई मामलों में नामजद था. उसका नाम कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी आया था. 

Sanjeev Maheshwari Jeeva

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?