लखनऊ कोर्ट में हुई कुख्यात अपराधी संजीव जीवा की हत्या के बाद उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. इस रिपोर्ट कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. संजीव के शरीर में 16 गोलियों के निशाना पाए गए हैं जो कि दिखाते हैं कि उस पर 8 गोलियां चलाई गई थीं. 6 उसकी छाती पर लगीं और दो उसके हाथों पर लगने के बाद आर-पार हो गईं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक संजीव जीवा के शरीर से 6 गोलियां आर-पार हो गईं. सभी गोलियां पीठ पर बायी तरफ से मारी गईं थीं.संजीव जीवा के पोस्टमार्टम के बाद KGMU ने बयान जारी कर कहा कि कुख्यात जीवा को मृत हालत में बलरामपुर अस्पताल लाया गया था.
ये भी पढ़े:संजीव जीवा हत्याकांड में घायल बच्ची से मिले सीएम योगी, दिए चॉकलेट्स
दरअसल यूपी के कुख्यात अपराधी संजीव जीवा की लखनऊ के कोर्ट रूम में बुधवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई. वकील के लिबास में आए हमलावर ने कोर्ट रूम में ही रिवॉल्वर से संजीव जीवा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी.