UP News: लखनऊ के कोर्ट में संजीव जीवा (Sanjeev Jeeva Murder) की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के गृह विभाग (home department) ने एक बड़ा आदेश जारी किया है. अब आज के बाद कोर्ट परिसर (Court Complex) में कोई भी शख्स हथियार लेकर नहीं जाएगा. गृह विभाग ने कहा कि इसका पालन सख्ती से किया जाएगा. गुरुवार को हुई वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया कि कोर्ट परिसर में पुलिस और QRT तैनात किया जाएगा. जिसमें 60 सब इंस्फेक्टर, 12 हेड कांस्टेबल और 256 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं.
जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) की बैरक में तैनात हर सुरक्षा कर्मी को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा गया है कि मुख्तार के साथ कोई भी पुलिस कर्मी लगातार ड्यूटी पर नहीं रहेगा.