बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान (Salman Khan) ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के सामने अपना बयान दर्ज करवा दिया है. मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में सलमान ने कहा है कि धमकी वाले लेटर को लेकर मुझे किसी पर शक नहीं है. आजकल तो मेरी किसी से दुश्मनी भी नहीं है. मैं लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के बारे में साल 2018 से जानता हूं, जब उन्होंने धमकी दी थी. मैं नहीं जानता कि आखिर गोल्डी बरार कौन है.
ये भी पढ़ें: Drone Attack: पाकिस्तान की ड्रोन साजिश नाकाम, तीन टिफिन में मिला IED
धमकी भरे पत्र मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने की पूछताछ
बता दें कि हाल ही में सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान एक धमकी भरा पत्र मिला था. जिसके बाद मुंबई पुलिस पूछताछ करने के लिए उनके घर पहुंची थी. इसी दौरान सलमान खान ने पुलिस को स्टेटमेंट दिया है. इन्वेस्टिगेशन के दौरान सलमान खान से पूछा गया कि क्या उन्हें किसी प्रकार की धमकी भरी कॉल आई थी, या फिर मैसेज आया था? इस पर सलमान खान ने कहा कि उनके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ. पिछले कुछ दिनों में उनकी किसी के साथ बहस भी नहीं हुई. न ही कोई कॉल आई और न ही धमकी भरा मैसेज.
ये भी पढ़ें: बीजेपी ने हेट स्पीच देने वाले अपने 38 नेताओं की बनाई लिस्ट, 27 को दी सख्त हिदायत
किस पर है सलमान खान को शक?
पुलिस ने यह जनने की कोशिश की क्या उन्हें धमकी भरे लेटर को लेकर किसी पर शक है? इसका जवाब देते हुए सलमान ने कहा कि मुझे लेटर नहीं मिला है. मॉर्निंग वॉक के दौरान मेरे पिता को मिला है, किसी पर शक करने के लिए मेरे पास कुछ नहीं है.