दिल्ली(Delhi) के महरौली ( Mehrauli) में DDA का अतिक्रमण (Encroachment) के खिलाफ अभियान सोमवार को भी जारी रहा. लोगों ने DDA की इस कार्रवाई का भारी विरोध किया. इस दौरान काफी हंगामा भी देखने को मिला. लोगों का आरोप है कि उन्होंने DDA के अधिकारियों से एक घंटे इंतजार करने को कहा, ताकि स्टे ऑर्डर हो जाए. लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं हुए.ये सरासर गुंडागर्दी है. बता दें कि DDA ने दिल्ली सरकार की रोक के बावजूद सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन जारी रखा.
ये भी पढ़ें-Live Video: साली की सालगिरह पर डांस करते जीजा की हुई मौत, अचानक पसरा मातम