दिल्ली (Delhi) के पहाड़गंज (Paharganj) में चार करोड़ रुपये से ज्यादा के गहनों (Jewelery) की लूट के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Plice) ने 3 आरोपियों को अरेस्ट (Arrest) किया है. 100 रुपये के पेटीएम के चक्कर में ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए. लूट (Robbery) की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को जयपुर (Jaipur) से गिरफ्तार किया गया. बता दें लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों में से एक ने कैब ड्राइवर को 100 रुपये कैश और 100 रुपये पेटीएम किए थे. इसके फिर 100 रुपये चाय वाले को दिए.
पेटीएम ने बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाया
कैब चालक से पूछताछ के बाद एक आरोपी का मोबाइल नम्बर पुलिस के मिला. इसके बाद तीन आरोपी जयपुर से पकड़े गए. लूटी हुई ज्वैलरी बरामद कर ली गई है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. बता दें कि दिल्ली में बुधवार को सुबह 4:30 बजे कुरियर कंपनी के दफ्तर के बाहर लुटरों ने चार करोड़ रुपये के गहने लूट लिए थे.
ये भी पढ़ें-VIRAL VIDEO: इंदौर में बेखौफ बदमाश ने किया दुकानदार पर तलवार से हमला, CCTV में कैद हुई वारदात
31 अगस्त को लूटे थे 4 करोड़ के गहने
लूट की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इसनें दिख रहा था कि कुरियर कंपनी में काम करने वाले दो लड़के गहने लेकर चंडीगढ़ जा रहे थे. इसी दौरान 4-5 लोग वहां आए. हैरानी की बात थी कि उनमें से एक पुलिस की वर्दी में था. लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम देते समय दोनों लड़कों के साथ मारपीट की. इसके बाद वो उनकी उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर गहने छीने और फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-MP News: पकड़ा गया चौकीदारों को पत्थर से कुचलकर मारने वाला सीरियल किलर, अब तक कर चुका है 4 मर्डर