Bikini Girl in Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो (delhi metro) में ‘छोटे कपड़ों’ में यात्रा कर सुर्खियों में आने वाली 19 साल की लड़की का पता चल गया है...उसका नाम रिदम छनाना (rhythm chanana ) है और पंजाब की फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) की रहने वाली है...दिल्ली में अकेले रहकर वो एक्टिंग (acting) का कोर्स कर रही है और फिल्मों में बड़ी भूमिकाएं करना चाहती हैं. पूरे मामले पर रिदम ने अपना रिएक्शन भी दिया है...उसने कहा है कि वह ऐसा पब्लिसिटी (publicity) के लिए नहीं कर रही.
ये भी देखे:टाइपिंग कर रहा था शख्स, मोबाइल से निकलने लगा धुआं
इंडिया टुडे को दिए एक इंटर्व्यू में रिदम ने DMRC के बयान पर जवाब देते हुए कहा, अगर उन्हें मेरे छोटे कपड़े पहनने से परेशानी है तो उनसे भी होनी चाहिए जो मेरी वीडियो बना रहे हैं. रिदम बोलीं, मैं किस तरह के कपड़े पहनना चाहती हूं. इसकी मुझे पूरी आजादी है.
वहीं, अगर रिदम का इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखा जाए, तो वहां वह तरह तरह के वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं ये पब्लिसिटी के लिए नहीं कर रही हूं, न ही फेमस होने के लिए. रिदम ने आगे कहा कि मुझे बिल्कुल परवाह नहीं कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं.