Rape in JNU Campus: दिल्ली की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी JNU के कैंपस में ही एक छात्रा से रेप (Rape) की शर्मनाक वारदात ने सभी को चौंका दिया है. मामले में वसंत कुंज नॉर्थ थाना में केस (FIR) दर्ज हुआ है और आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी जेएनयू में ही लैंग्वेज कोर्स कर रहा है और सीए भी है. वो मूल रूप से झारखंड (Jharkhand) का रहने वाला है और दिल्ली के मुनिरका में किराये पर रहता है.
जबकि, पीड़ित छात्रा जेएनयू में MCA की छात्रा है और कैंपस के हॉस्टल में ही रहती है. बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा एक कंपनी में इंटर्नशिप भी कर रही है, और अक्सर ऑफिस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगाती हैं. सोशल मीडिया के जरिए ही आरोपी ने छात्रा से कॉन्टैक्ट किया और अपनी नौकरी लगवाने के लिए भी छात्रा से मदद मांगी. नौकरी और पढ़ाई के बहाने से ही आरोपी ने छात्रा से चैट करना शुरू किया और कुछ दिनों बाद मोबाइल नंबर ले लिया.
14 मई को उसने पीड़िता को कैंपस स्थित इंडिया कॉफी हाउस के पास बुलाया, और वहीं कैफे के पीछे छात्रा से रेप की वारदात की. इस दौरान उसने पीड़िता का मोबाइल भी छीन लिया. फिर बाद में पीड़िता ने किसी की मदद से पुलिस को सूचना दी और शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.