Ranchi violence: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची में शुक्रवार को हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई है. इन्हे शुक्रवार को उपद्रव के दौरान गोली लगी थी, और इनका इलाज रांची के RIMS में चल रहा था. शनिवार को इलाज के दौरान इन दोनों लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मरने वालों में एक की पहचान मुदस्सिर उर्फ कैफी के रूप में हुई है. RIMS ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं अभी 8 जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है.
दराअसल पैगंबर मोहम्मद को लेकर नूपुर शर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद शुक्रवार को लोग सड़कों पर उतर आए थे. रांची के मेन रोड इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकालकर नूपुर शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. पुतला भी जलाया था. इसके बाद देखते ही देखते प्रदर्शन हिंसक हो गया. रांची का मेन रोड का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. बेकाबू भीड़ ने आगजनी और पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने पथराव करने वाली भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाईं. जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए हिंसाग्रस्त इलाके में कर्फ्यू लगा दिया था. फिलहाल प्रशासन ने स्थिति पर काबू पा लिया गया है. और पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: यूपी में प्रदर्शनकारियों से होगी नुकसान की भरपाई, बवाल के बाद एक्शन में योगी सरकार