Ramadan 2023 : भारत में इस्लाम के पवित्र महीने रमजान (Ramadan) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. बुधवार को चांद दिखाई न देने की वजह से अब 24 मार्च यानी जुमे को पहला रोजा होगा. लखनऊ के फिरंगी महल की मरकजी चांद कमेटी के हवाले से ABP न्यूज ने ये खबर दी है.
जिसके मुताबिक पहली रमजानुल मुबारक 24 मार्च 2023 को होगी. इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि 22 मार्च को चांद दिखने पर 23 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा. बताया जा रहा है कि इस बार रमजान का पहला रोजा करीब साढ़े तेरह घंटे और आखिरी रोजा साढ़े चौदह घंटे का होगा.
ये भी देखें- Ramadan: जानिये रमज़ान में सहरी और इफ़्तार की क्या है अहमियत