Delhi by-election: राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) में होने वाले उपचुनाव (Bypoll) के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने राजेंद्र नगर विधानसभा सीट (Rajendra Nagar assembly seat) से दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) को प्रत्याशी बनाया है. शनिवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता संजय सिंह ने इस बात का ऐलान किया. इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से हमारे उम्मीदवार होंगे. संजय सिंह ने उपचुनाव में बड़ी जीत का दावा करते हुए, बीजेपी को चुनौती भी दी. संजय सिंह ने कहा कि आदेश गुप्ता से कहना चाहता हूं कि दिल्ली MCD के प्रभारी दुर्गेश पाठक राजेंद्र नगर में हैं. आइए, उनका सामना कीजिए.
ये भी पढ़ें: 'कांग्रेसी नेता' को राज्यसभा भेजेगी BJP! योगी किसका चुकाएंगे उधार? देखें खबर
बता दें कि राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से राघव चड्ढा विधायक थे. राघव चड्ढा ने राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. राघव चड्ढा के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर 23 जून को उपचुनाव होना है.
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने राजेंद्र नगर सीट के उपचुनाव के लिए अपने पत्ते नहीं खोले हैं. बीजेपी ने 2013, 2015 और 2020 के चुनाव में इस सीट से पंजाबी चेहरे आरपी सिंह पर दांव लगाया था लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. 2015 के चुनाव में आरपी सिंह को आम आदमी पार्टी के विजेंद्र गर्ग और 2020 में राघव चड्ढा ने हरा दिया था. इस बार देखना होगा कि बीजेपी आरपी सिंह पर ही दांव लगाती है या नए चेहरे को मैदान में उतारती है.