राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Bundi) से बीजेपी विधायक (BJP MLA) के अनोखा विरोध प्रदर्शन का वीडियो सामने आया है. इलाके में हो रहे चोरी-डकैती की घटनाओं और कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर बीजेपी विधायक चंद्रकांता मेघवाल (BJP MLA Chandra Kanta Meghwal) पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ टंकी पर चढ़ गईं.
इसे भी पढ़ें: Gujarat Assembly Election: कांग्रेस का बड़ा चुनावी वादा, 10 लाख लोगों को देंगे रोजगार
दरअसल पूरा मामला बूंदी के कापरेन का है. जहां बीजेपी विधायक पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पानी की टंकी (Water Tank) पर चढ़कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ये विरोध प्रदर्शन करीब 10 घंटे तक चला. प्रदर्शनकारी बीजेपी नेताओं का आरोप है कि इलाके में आए दिन चोरी डकैती की घटनाएं हो रही हैं. लेकिन इसे रोकने में पुलिस पूरी तरह से विफल है.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan: बेटे के प्यार में मां ने दी बेटी की बलि! बोली- सपना आया था अपनों की बलि दो
बीजेपी विधायक के मुताबिक पिछले 15 दिनों में चोरी-डकैती की 15 वारदात हो चुकी है, लेकिन पुलिस अब तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार करने में विफल रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को कार्रवाई के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन जब कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्हें इस तरह का विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा. उधर विरोध प्रदर्शन के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया, जिसके बाद बीजेपी विधायक ने अपना प्रदर्शन खत्म किया.