इस हफ्ते की शुरुआत होते ही दिल्ली (Delhi) में भारी बारिश और आंधी (Heavy Rain and Thunderstorm) के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई, लेकिन इसके चलते सड़क और हवाई यातायात प्रभावित (Air Traffic Affected) रहा. दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानें लेट (Flight Delay) हो गईं. जिसकी जानकारी खुद दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) ने ट्वीट कर दी और यात्रियों से संबंधित एयरलाइन के संपर्क में बने रहने का अनुरोध किया. आंधी और बारिश का असर 100 से अधिक विमान सेवाओं पर पड़ा.
पेड़ गिरने की आती रही कॉल
दिल्ली में सोमवार सुबह जब लोग घर से निकले तो बारिश से मौसम खुशगवार था. खबरों के मुताबिक दिल्ली में करीब 100 जगहों पर पेड़ गिरने की सूचना मिली. वहीं, यातायात जाम और ट्रैफिक रुक-रुककर चलने की विभाग को करीब 85 शिकायत मिली. जबकी अलग-अलग हादसों में दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है.
60-90 km प्रतिघंटा थी हवा की रफ्तार
दिल्ली-NCR में 23 मई की सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. जिससे दिल्ली के न्यूनतम तापमान (Delhi Minimum Temperature) में करीब 11 डिग्री सेल्सियस की भारी गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली में जो तापमान 29 डिग्री सेल्सियस था, वो लुढककर सुबह 18 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा. इस दौरान बारिश के साथ हवाएं भी 60 से 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही थीं.
2004 के बाद मई में सबसे कम न्यूनतम तापमान
23 मई को 2004 के बाद मई महीने का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. इससे पहले एक मई 2004 को न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री दर्ज किया गया था. दिल्ली में मई महीने में सबसे कम न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड 15.2 डिग्री है जो 2 मई 1982 को दर्ज किया गया था.
बता दें भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 5 दिनों में पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर देश में कहीं और लू के हालात बनने का अनुमान नहीं है. यानी देश में मौसम का मिजाज अभी सुहाना रहेगा.