बुधवार सुबह दिल्ली-NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया और दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. वहीं तापमान में भी खासी गिरावट दर्ज की गई. मालूम हो कि दिल्ली-NCR के कई इलाकों में मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को बारिश की संभावना जताई थी.
बता दें कि इससे पहले सोमवार अगस्त महीने का सबसे गर्म दिन के तौर पर रिकॉर्ड किया गया था. मौसम विभाग ने इस पूरे हफ्ते ही दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई है.
अगस्त महीने में मई-जून जैसी गर्मी पड़ने से दिल्लीवासियों का जीना मुहाल हो गया था. इस दौरान अधिकतम तापमान भी सामान्य से चार डिग्री अधिक 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Chandrayaan-3: लैंडिंग के वक़्त साउथ अफ्रीका से वर्चुअली जुड़ेंगे PM मोदी