भारतीय रेलवे (Indian Railway) के लिए शुक्रवार का दिन खास रहा. भारतीय रेलवे शुक्रवार को आधुनिक तकनीक 'कवच' का सफल (Kavach Technique) परीक्षण किया. यह तकनीक ट्रेनों के आमने-सामने आने की स्थिति में उनकी टक्कर को रोकने का काम करेगी. यह प्रयोग शुक्रवार को सिकंदराबाद में इस तकनीक का परीक्षण हुआ. इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) खुद ट्रेन के इंजन पर सवार थे.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से इस अनोखे परीक्षण के वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किए गए हैं. रेल मंत्री जिस ट्रेन में थे, वह ट्रेन सामने से आ रही ट्रेन से 380 मीटर पहले ही रुक गई. कवच तकनीक की वजह से ही ट्रेन में अपने आप ब्रेक लग गए. रेलवे के अधिकारियों ने मुताबिक रेल मंत्रालय ने वर्षों के शोध के बाद यह तकनीक विकसित की है. 'कवच' को रेलवे द्वारा दुनिया की सबसे सस्ती स्वचालित ट्रेन टक्कर सुरक्षा प्रणाली के रूप में प्रचारित किया जा रहा है. जीरो एक्सीडेंट के लक्ष्य को प्राप्त करने में रेलवे की मदद के लिए स्वदेशी रूप से विकसित स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) प्रणाली का निर्माण किया गया है.
ये भी पढ़ें: Ukraine Russia War: यूक्रेन के सूमी में फंसे भूखे प्यासे छात्रों ने सरकार ने लगाई मदद की गुहार