इंडिया या भारत? मेस्सी या रोनाल्डो? क्रिकेट या फुटबॉल? वर्कआउट या नेटफ्लिक्स और रिलेक्स?'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रतिदिन मीडिया ग्रुप के एक कॉन्कलेव में ये सवाल पूछे गए लेकिन सवालों से भी ज्यादा interesting रहे राहुल गांधी के जवाब. हालांकि, इस दौरान कई मौकों पर राहुल गांधी को दुविधा में भी देखा गया लेकिन उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए.
राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें नेफ्टलिक्स के बजाय वर्कआउट पसंद है और वह किताब पढ़ने के बजाय रील देखना पसंद करेंगे. राहुल गांधी से क्लीन शेव और 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान उनकी बीयर्ड को लेकर भी चॉइस पूछी गई.
खेल से जुड़े कुछ सवालों का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें क्रिकेट से ज्यादा फुटबॉल पसंद है. जब राहुल से लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बीच सेलेक्शन करने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि मेसी एक बेहतर फुटबॉलर हैं.
राहुल बोले कि उन्हें रोनाल्डो की kindness पसंद है लेकिन अगर उनकी अपनी फुटबॉल टीम होती तो वह मेसी को टीम में शामिल करते. जब राहुल से पूछा गया कि उन्हें विराट कोहली या रोहित शर्मा पसंद हैं तो राहुल गांधी ने कहा कि वह क्रिकेट फैन नहीं हैं.
BJP slams Rahul Gandhi: 'राहुल गांधी हिंदू नहीं, करते हैं दिखावा', BJP का बड़ा हमला