कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट (Rahul Bhat) की हत्या के बाद अब आतंकियों ने SPO रियाज अहमद (Riyaz Ahmed) को अपना निशाना बनाया है. शुक्रवार सुबह पुलवामा (Pulwama) में आतंकियों ने SPO रियाज अहमद पर फायरिंग की. घायल अवस्था में रियाज को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. आतंकियों ने हत्या की इस वारदात को रियाज के घर पहुंचकर अंजाम दिया.
ये भी देखें । Kashmiri Pandit Killed: सरकारी दफ्तर में घुसकर कश्मीरी पंडित पर बरसाई गोलियां, J-K के बडगाम में सनसनी?
इससे पहले गुरुवार को आतंकियों ने बडगाम में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट (Rahul Bhat) को मौत के घाट उतारा था. राहुल की हत्या के बाद कश्मीरी पंडित आक्रोश में हैं और उन्होंने शुक्रवार को जगह-जगह प्रदर्शन किए. जहां कश्मीरी पंडितों ने सड़क जाम कर विरोध किया वहीं अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे बीजेपी नेताओं का भी घेराव किया गया. आक्रोशित कश्मीरी पंडित टारगेटेड किलिंग की लगातार हो रही घटनाओं पर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी करते दिखे. प्रदर्शनकारी मांग पर अड़े थे कि केंद्र उन्हें सुरक्षा की गारंटी दे और टारगेटेड किलिंग की घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने की दिशा में कदम उठाए.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बारामुला-श्रीनगर हाईवे को भी जाम कर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भी झड़प हुई. प्रदर्शन को बढ़ता देख सुरक्षाबलों को लाठीचार्ज करना पड़ा साथ ही प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए.