Punjab News: पंजाब के मोगा के गांव खोसा कोटला में अंधाधुंध फायरिंग में सरपंच वीर सिंह और उसका साथी रंजीत सिंह की मौत हो गयी है.
दरअसल ये फायरिंग पुरानी रंजिश का नतीजा है. फायरिंग के दौरान दो लोग घायल भी हुए हैं. इनमें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती है जबकि दूसरे का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि मोगा के इस गांव में दो पक्षों के बीच तनाव चल रही थी. शनिवार सुबह जब सरपंच वीर सिंह और उसके साथी सुबह सैर करने गए तो दूसरे पक्ष के लोग भी वहाँ आ गए और बहसबाजी शुरू गई.
इस दौरान दूसरे गुट ने फायरिंग की. गोली लगने से सरपंच वीर सिंह और उसके साथी रंजीत सिंह की मौत हो गई , जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और पूरे इलाके में शोक का माहोल है .
वही मौके पर पहुंचे एस एस पी जे एल्नचेलियन् ने बताया की दो पक्षों की पुरानी रंजिश के कारण दोनो ओर से गोली चली है और दो लोगो की मौत हुई है वही दो जख्मी हुए