पंजाब के जालंधर में सिलेंडर लीक होने से घर में आग लगी और परिवार के 5 सदस्यों की जलकर मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हादसा रविवार रात करीब 9:30 बजे हुई. मृतकों में 15 साल की लड़की और 12 साल का लड़का भी शामिल है. हादसे में झुलसा ये परिवार बीजेपी नेता के भाई का बताया जा रहा है.
चश्मदीदों ने बताया कि वो घर की छत पर खाना खाकर टहल रहे थे कि तभी उन्होंने घर से धुआं निकलता देखा जिसके बाद दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी. इस हादसे की चपेट में आए एक शख्स इंद्रपाल सिंह की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. ADCP आदित्य ने बताया कि इस हादसे की जांच जारी है.
इस हादसे के बाद ही इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आसपास के लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की.
Nainital Accident: नैनीताल में बस खाई में गिरने से 6 की मौत, कई अन्य घायल...कैसे हुआ हादसा?