90 साल के गुरदेव को सड़कों से प्यार है. इस उम्र में भी रिक्शा चलाना इन्हें पसंद है. गुरदेव तब सुर्खियों में आये जब उनकी ढाई करोड़ की बैसाखी बंपर लॉटरी लग गई. पंजाब के मोगा जिले के धर्मकोट के एक गांव में रहनेवाले गुरुदेव ने अपने जीवन में मुंह मीठा तो कई मौकों पर किया होगा लेकिन इस मिठास की बात कुछ अलग है. उनके परिवार में चार बेटे और एक बेटी भी है..जाहिर है इतना पैसा आने के बाद इनकी हसरतें भी हिलोरे मार रही हैं ये गुरदेव को अब रिक्शा नहीं चलाने की सलाह दे रहे हैं लेकिन गुरदेव आगे भी रिक्शा चलाने पर अड़े हुए हैं.
China के अस्पताल में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए खिड़की से कई ने लगाई छलांग, देखें Video
लॉटरी लगने के बाद गुरदेव में कोई बदलाव नहीं आया है। इस बीच गांव वाले और उनके रिश्तेदार फूल मालाओं से उनका स्वागत करने में लगे हैं