पंजाब (Punjab) के रूपनगर (Roopnagar) जिले में श्री कीरतपुर साहिब (Kiratpur Sahib) के पास रविवार एक ट्रेन (Train) की चपेट में आने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि एक बच्चा घायल हो गया. हादसे में घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: झारखंड में बिहार के युवक ने दी ट्रेन से कटकर जान, देखिए- सुसाइड का दर्दनाक Live Video
बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ, जब बच्चे चार बच्चे सतलुज नदी (Sutlej River) पर बने पुल के पास रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर खेल रहे थे. इसी दौरान ट्रेन आ गई. बच्चों को ट्रेन के आने का पता नहीं चल सका और वो ट्रेन की चपेट में आ गए. पुलिस ने बताया कि बच्चों की उम्र सात से 11 वर्ष के बीच है. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
इसे भी पढ़ें: UP News: 'I Love You' बोलकर महिला टीचर पर फब्तियां कसते थे छात्र, दर्ज हुआ केस
वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को ट्रैक से हटाया. पंजाब सरकार (Punjab Government) ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं तमाम सियासी दलों के नेताओं ने हादसे पर दुख जताया है. पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है.