Punjab: किसानों और मजदूरों (farmers and laborers) के दम पर पंजाब में चुनाव जीत कर आई आम आदमी पार्टी (AAP) की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने उन्हीं पर जमकर लाठीचार्ज (lathi charge) करवाया. बुधवार को संगरूर (Sangrur) में मजदूर अपनी मांगों को लेकर भारतीय खेत मजदूर यूनियन की अगुआई में CM भगवंत मान के घर के सामने प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान कई मजदूरों को चोटें आई हैं और कई बचने के लिए भागे तो गिरकर चोटल हो गए. इसमें राज्य भर से बड़ी संख्या में मजदूरों, नौजवानों और महिलाओं ने शिरकत की थी.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election: पंजाब के बाद AAP ने गुजरात में लगाया जोर, जानें क्या है रणनीति, मजबूती और कमजोरी ?
मजदूर संघ का कहना है कि प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री भगवंत मान के सामने अपनी बात रखना चाहते थे. वह बिना किसी हिंसा के नारेबाजी कर रहे थे और सीएम आवास की ओर बढ़ रहे थे, तभी पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. बता दें बारिश की वजह से फसल नुकसान का मुआवजा, रोजगार गारंटी (Compensation for crop loss, employment guarantee), घर बनाने के लिए जमीन और कर्ज माफी जैसे कई मुद्दों पर मजदूर अपनी बात रखने आए थे.
ये भी पढ़ें: FIFA WC 2022: ईरान की सड़कों पर मना अपनी टीम की हार का जश्न, जानें क्या है वजह?